कोरबा, 19 जुलाई । जिले में वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज अंतर्गत पसान व लैंगा सर्किल में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खेतों व जमीनों में लगभग 90 हजार नीलगिरी के पौधे रोपे जाने हैं। इसके लिए आंधप्रदेश से उत्तम किस्म व जल्दी तैयार होने वाले पौधे सर्किल में पहुंचे।
रेंजर रामनिवास दहायत एवं बीएफओ ईश्वरदास मानिकपुरी ने बताया कि पौधरोपण की तैयारी पहले ही कर ली गई है। पौधों को लगाने में होने वाले सभी खर्च का वहन शासन के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा किया जाएगा। पौधों के तैयार होने पर धान व अन्य फसलों की तुलना में किसानों को कई गुना लाभ होगा। इसके लिए वन विभाग द्वारा काफी प्रचार-प्रसार किया गया था और ग्रामीणों को पेड़ लगाने से होने वाले फायदे से अवगत कराते हुए प्रेरित किया था जिस पर किसान अपने खेतों में पेड़ लगाने सहमत हुए और इसके लिए वन विभाग में पंजीयन कराया। किसानों के खेतों में नीलगिरी के अलावा चंदन व अन्य प्रजाति के पौधे भी लगाए जाएंगे।
[metaslider id="347522"]