नई दिल्ली,18मई 2025 : 18 मई की तारीख RCB के लिए लकी है. ये तारीख उसे प्लेऑफ में ले जाती है. पिछले सीजन यानी IPL 2024 में यही हुआ था. RCB को 18 मई को ही प्लेऑफ का टिकट मिला था.IPL 2025 में भी RCB के लिए समीकरण कुछ वैसा ही बन रहा है. मगर उसके उस समीकरण में थोड़ा भी हेर-फेर हुआ, जिसके चांसेज भी हैं, तो फिर समझ लीजिए कि RCB का लगातार दूसरे सीजन में 18 मई को प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है.
18 मई है RCB के लिए लकी, क्या फिर पहुंचेगी प्लेऑफ में?
अब सवाल है कि RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राह की अड़चनें क्या-क्या हैं? 18 मई के ही दिन RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या-क्या होने चाहिए और क्या नहीं होने से ये टीम प्लेऑफ से फिलहाल के लिए दूर रह सकती है. इन सारे सवालों के जवाब दरअसल 18 मई को IPL 2025 में होने वाले डबल हेडर मुकाबले से जुड़े हैं. दोनों मुकाबलों का नतीजा तय करेगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 मई को प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं?
RCB को KKR से बांटने पड़े अंक
आईपीएल 2025 पर भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते जो ब्रेक लगा था, वो 17 मई को खत्म हो गया. इस दिन IPL 2025 का फिर से आगाज हुआ. मुकाबला RCB और KKR में था, मगर उसमें बारिश के चलते एक्शन देखने को नहीं मिला. नतीजा ये हुआ कि दोनों टीमों में 1-1 अंक बांट दिए गए. उस एक अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 17 पॉइंट लेकर नंबर 1 पर आ गई. हालांकि, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचकर भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की तस्वीर अभी साफ नहीं है.
18 मई को कैसे फिर से प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB?
हालांकि, 18 मई को RCB मैदान पर नहीं उतरेगी फिर भी वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है. इसका सबसे सीधा रास्ता ये है कि राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स को हरा दे. अगर ऐसा हुआ तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सीध-सीधे 18 मई को एक बार फिर से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन, अगर पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया तो फिर उस सूरत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ये मनाना होगा कि गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे. इस सूरत में भी RCB 18 मई के दिन ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है. उसके साथ-साथ पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का प्लेऑफ टिकट भी पक्का हो जाएगा.
ऐसा हुआ तो प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती है
हालांकि, अगर इसमें से कुछ भी सही नहीं होता है.. यानी, पंजाब की टीम राजस्थान को हरा देती है और दिल्ली कैपिटलस भी गुजरात को हरा देता है, तो उस सूरत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्या कोई भी टीम 18 मई को कामयाब होता नहीं दिख रहा.