रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर NSUI छात्र संगठन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन


बिलासपुर ,14 जुलाई I NSUI जिला उपाध्यक्ष दिवाकार राजपूत ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा हर साल अधिक से अधिक छात्र – छात्रों अपना रजिस्ट्रेशन हर महाविद्यालय में करते है और उसका शुल्क मात्र 50 रुपए लिया जाता था। परन्तु अब इस वर्ष 50 रूपए बढ़ा कर 100 रूपए शुल्क लिया जा रहा है ।

विश्वविद्यालय द्वारा मनमनी तरीके से शुल्क लिया जा रहा है ऐसे में हर साल विश्ववद्यालय रजिस्ट्रेशन का शुल्क बढ़ते जायेगा और इसमें जो ग्रामीण क्षेत्रों से जो छात्र- छात्रों उन्हें बहुत ही परेशानी होता है इस बात को लेकर NSUI ज़िला उपाध्यक्ष दिवाकार राजपूत के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर को ज्ञापन दिया गया I और उनसे मांग की जल्द से जल्द जो १०० रूपए शुल्क है उसको 50 रूपए किया जाए इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महासचिव जुनैद मेनन, जिला सचिव राहुल जायसवाल ,ठाकुर अपुर सिंह , पियुस दुबे ,जैशु निषाद , मिहीर सिंह आदि उपस्थित थे I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]