नई दिल्ली,17मई 2025 : आईपीएल 2025 आज (17 मई) से दोबारा शुरू होने जा रहा है. फैंस को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच देखने को मिलेगा, जो सीजन का 58वां मैच होगा. केकेआर और आरसीबी के बीच की राइवलरी इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे रोमांचक जंगों में से एक है. इस बार दोनों टीमों के बीच ये टक्कर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. लेकिन इस स्टेडियम में KKR के खिलाफ RCB का रिकॉर्ड काफी खराब है. पिछले कई सालों से वह केकेआर को अपने घर पर नहीं हरा सकी है.
RCB को सालों से इतिहास दोहराने का इंतजार
पिछले 10 साल से RCB अपनी घरेलू मैदान पर KKR को हराने में नाकाम रही है. आखिरी बार RCB ने यह कारनामा 2015 में किया था, जब क्रिकेट की दुनिया आज से बिल्कुल अलग थी. उस समय वैभव सूर्यवंशी महज 4 साल के थे. वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया था. इतना ही नहीं, इंग्लैंड ने तो वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी नहीं जीता था और विराट कोहली के नाम सिर्फ 34 इंटरनेशनल शतक थे.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने इस किरदार की यादों को किया ताजा… सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पल, देखें
वहीं, वैभव सूर्यवंशी अब 14 साल के हो गए हैं और आईपीएल में डेब्यू भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं, वह आईपीएल में अब सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी हैं. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या अब टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. विराट की बात की जाए तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक हो चुके हैं और वह दो फॉर्मेट से संन्यास भी ले चुके हैं. इंग्लैंड भी साल 2019 में वर्ल्ड कप जीतकर अपना सुखा खत्म कर चुकी है. लेकिन आरसीबी की टीम अपने मैदान पर केकेआर को हराने में नाकाम रही है.
क्या इस बार बदलेगा इतिहास?
आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अभी तक काफी शानदार रहा है. वह 11 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा उसने केकेआर को हराकर ही इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की थी. ऐसे में आरसीबी के पास इस बार अपने इंतजार को खत्म करने का बड़ा मौका है.