नई दिल्ली,17मई 2025 : IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. वह इस सीजन में सबसे निचले पायदान पर है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लीग से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. वो अपने फ्यूचर प्लान को लेकर काफी गंभीर हैं, लेकिन यह प्लान रिटायरमेंट को लेकर है या कुछ और इस पर अभी कहना मुश्किल लग रहा है. उनकी फ्रेंचाइजी भी इस बारे में कुछ बोल नहीं पा रही है.
धोनी को लेकर आई बड़ा अपडेट
सूत्रों के मुताबिक IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इससे यह सवाल उठता है कि क्या धोनी अगले सीजन में भी खेंलेगे? दरअसल, धोनी ने अभी तक अपने रिटायरमेंट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही अपनी फ्रेंचाइजी से इस बारे में कुछ कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी कोई भी फैसला लेने से पहले अगले 6-8 महीनों में अपनी फिजिकल कंडीशन को देखेंगे उसके बाद आगे का प्लान तय करेंगे.
धोनी ने अपने बयान से चौंकाया था
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के IPL से संन्यास लेने की अटकलें हर समय लगाई जाती है, लेकिन हर बार माही इसे नकार देते हैं. अभी कुछ दिन पहले भी ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे, लेकिन 7 मई को KKR के खिलाफ जीत के बाद धोनी ने ऐसा बयान दिया कि सभी लोग चौंक गए.
उन्होंने कहा था कि मैं अभी 43 साल का हूं और काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं. हर मैदान पर फैंस मुझे देखने आ रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि मेरा कौन सा मैच आखिरी हो सकता है. यही लोगों का प्यार और सम्मान है. धोनी ने आगे कहा, इस सीजन के बाद मैं फिर से मेहनत करूंगा और देखूंगा कि मेरी बॉडी इस प्रेशर को झेल पाती है या नहीं. अभी कुछ तय नहीं किया है. फैंस से जो प्यार मिला है, वो शानदार है. इससे स्पष्ट है कि महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन फ्यूचर के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.