Vedant Samachar

ASI गंगा प्रसाद जायसवाल पदोन्नत होकर बने SI, DIG/SSP सूरजपुर ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति

Vedant samachar
1 Min Read

सूरजपुर, 17 मई (वेदांत समाचार)। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एएसआई से एसआई के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के एक एएसआई गंगा प्रसाद जायसवाल का नाम शामील है। मंगलवार, 13 मई 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पदोन्नत हुए एएसआई गंगा प्रसाद जायसवाल के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए एसआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें।

इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share This Article