कोरबा,17 मई 2025(वेदांत समाचार)। वनमंडल कोरबा के बालको वन परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से डेरा डाले 13 हाथियों का दल बीती रात आगे बढक़र पसरखेत रेंज के पतरापाली गांव पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को यहां के ग्रामीणों ने विचरण करते हुए देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में कई ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को रौंद दिया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक फसल को रौंदे जाने से ग्रामीणों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि वास्तविक नुकसानी का पता सर्वे के बाद ही चल सकेगा। उधर कटघोरा वनमंडल में केंदई व पसान में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। पसान रेंज के सेमरहा में जहां 11 हाथी घूम रहे हैं वहीं केंदई रेंज के कोटमी सर्किल में भी बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों को डर है कि कहीं हाथी उनके गांव में पहुंचकर जन-धन को नुकसान न पहुंचा दे। हालांकि वन विभाग लगातार हाथियों की निगरानी में लगा हुआ है। अमले की कोशिश है कि हाथी जंगल ही जंगल विचरण करता रहे और आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने न पाए, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है।