इंटरनेशनल डेस्क,17 मई 2025 : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में स्वीकार किया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान के महत्वपूर्ण एयरबेसों पर हमला किया था। इस कबूलनामे के बाद पाकिस्तान की सेना की दावे की पोल भी खुल गई है, जिसमें पहले यह कहा गया था कि उनके एयरबेस सुरक्षित हैं और भारतीय मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया था। आइए जानते है इस खबर को विस्तरा से…
शहबाज शरीफ का बयान
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान स्मारक पर एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “9 और 10 मई की दरमियानी रात को करीब 2:30 बजे जनरल सैयद आसिम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर फोन किया और बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों को निशाना बनाया है। हमारी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपनी सुरक्षा की, और चीनी जेट विमानों पर भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया।”
भारत द्वारा निशाना बनाए गए पाकिस्तानी एयरबेस
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया। ये एयरबेस इस तरह से हैं…
-सुक्कुर एयरबेस (सिंध प्रांत)
-सियालकोट एयरबेस (पूर्वी पंजाब प्रांत)
-नूर खान/चकलाला एयरबेस (रावलपिंडी)
-पीएएफ बेस रफीकी (शोरकोट)
-पसरूर एयरस्ट्रिप (पंजाब प्रांत)
-भोलारी एयरबेस (कराची के पास)
-जैकोबाबाद एयरबेस (सिंध-बलूचिस्तान)
-मुरीद एयरबेस (पंजाब प्रांत)
-चुनियन (पंजाब प्रांत)
-सरगोधा एयरबेस (मुशफ बेस)
-स्कार्दू एयरबेस (गिलगित-बाल्टिस्तान)
भाजपा नेता अमित मालवीय की टिप्पणी
इस घटना पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया दी और ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और साहस की सराहना की। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद स्वीकार किया है कि जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयर बेस और कई अन्य स्थानों पर बमबारी की है। इसे समझें- प्रधानमंत्री को आधी रात को पाकिस्तान के अंदर हमलों की खबर के साथ जगाया गया। यह #ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने, सटीकता और साहस के बारे में बहुत कुछ बताता है।”
PAK में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को इस ऑपरेशन का आगाज किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया। जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
सीजफायर और सीमा पार गोलाबारी
हमलों के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार गोलाबारी शुरू कर दी, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलों का प्रयास किया। इसके बावजूद, भारत ने समन्वित हमला कर पाकिस्तान के 11 एयरबेसों में रडार बुनियादी ढांचे, संचार केंद्रों, और हवाई क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की गई।
PAK सेना की प्रतिक्रिया और सच्चाई का खुलासा
पाकिस्तान की सेना ने पहले भारतीय हमलों को नकारा किया था और दावा किया था कि उनके एयरबेस सुरक्षित हैं और सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है। लेकिन अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सच्चाई को स्वीकार करते हुए ये कबूल किया कि भारत की मिसाइलों ने उनके एयरबेसों को निशाना बनाया था। इसने पाकिस्तान की सेना के दावों को सर्वेक्षण और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के सामने कमजोर कर दिया है।
शहबाज शरीफ का यह बयान और भारतीय सेना का सफल ऑपरेशन सिंदूर यह साबित करता है कि भारत अपनी सुरक्षा और हितों की रक्षा में किसी भी कदम को उठाने में पीछे नहीं हटेगा। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया और उसे यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय सेना किसी भी साजिश या आतंकवाद को सहन नहीं करेगी।