मुंबई : हनी सिंह ने हाल ही में मिलियनेयर इंडिया टूर की शुरुआत कर दी है. उनका पहला कॉन्सर्ट मुंबई में था, इस दौरान उन्होंने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फेमस लाइन को लेकर टिप्पणी की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने इनडायरेक्ट तरीके से बादशाह पर भी निशाना साधा है.
पंजाबी सिंगर रैपर हनी सिंह का मोस्ट अवेटेड मिलियनेयर इंडिया टूर की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर का पहला कॉन्सर्ट मुंबई से शुरू हुआ, जो आगे बाकी शहरों में भी होगा. मुंबई के कॉन्सर्ट में सिंगर को सुनने के लिए उनके फैन्स की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हुई थी. स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के दौरान हनी सिंह ने दिलजीत दोसांझ की फेमस लाइन पंजाबी आ गए ओए बोली, जिसके बाद से उन्होंने खुद का तड़का ऐड कर दिया.
कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने कहा कि हम सभी एक फैमिली हैं, हम एक है, इसलिए मैं ये नहीं बोलूंगा कि पंजाबी आ गए ओए. बल्कि मैं कहूंगा कि पंजाबी आ गया ओए, मराठी आ गया ओए, गुजराती आ गया ओए, बिहारी आ गया ओए, बंगाली आ गया ओए, मल्लू आ गया ओए, हम सभी एक है. हनी सिंह की ये लाइन सुनते ही वहां मौजूद उनके सभी फैन्स तालियां और सीटियां बजाने लगे और उन्हें सराहने लगे.
सिंगर के साथ रिश्ते पर की बात
हालांकि, हनी सिंह ने दिलजीत को लेकर ये भी कहा कि वो उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं. सिंगर ने बताया कि दोनों ने कई गानों में साथ काम किया. उन्होंने आगे कहा कि मैं बस इस लाइन पर अपने विचार साझा कर रहा था. हालांकि, जहां एक तरफ उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ अपने अच्छे रिश्ते पर बात की, तो वहीं उन्होंने इसी कॉन्सर्ट के दौरान इनडायरेक्ट तरीके से बादशाह और रफ्तार को भी लपेटे में ले लिया.
बादशाह पर भी साधा निशाना
हनी सिंह ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा, फिर कहते हैं कि वो मेरे गाने लिखते हैं, तो कोई कहता है कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे. हनी सिंह के साथ बादशाह के लड़ाई काफी वक्त से देखने को मिल रही है. ये एक-दूसरे के खिलाफ कई बार बयानबाजी कर चुके हैं. बादशाह ने भी हनी सिंह का मजाक उड़ाने के लिए अपने गाने की लाइन में उनके कमबैक न करने का मजाक बनाया था.