Golg Silver Price Today :सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़का

मुंबई । अगर सोने-चांदी की जूलरी बनवानी है तो इस सावन का फायदा उठा लें। जुलाई महीने में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट आई है।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,240 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व, सोना 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।



चांदी की कीमत भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 71,500 रुपये प्रति किलो रह गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 110 रुपये टूटकर 59,240 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।”

गांधी ने कहा कि अनुमान से अधिक मजबूत अमेरिकी वृहत आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे यह उम्मीद प्रबल हो गई है कि फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति को सख्त बनाए रखेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]