Vedant Samachar

बच्चों की प्रतिभा ने मंत्रमुग्ध किया: आरके किड्स टैलेंट रनवे में दिखा अद्भुत प्रदर्शन

Vedant samachar
2 Min Read

कोरबा, 16 मई( वेदांत समाचार)। अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आरके किड्स टैलेंट रनवे में 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन दिखाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने शिरकत की।

कार्यक्रम में बच्चों ने उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, बंगाल और राजपूतानी की संस्कृति का प्रदर्शन किया। बच्चों ने हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और बेटी बचाओ के संदेश के साथ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ भी संदेश दिया।

कार्यक्रम में 31 माताओं को मातृवंदना सम्मान से सम्मानित किया गया, जिनमें ई-रिक्शा चालक सरिता साहू और सोनिया साहू, गौ सेवा में राधिका साहू और उषा मुनव्वर, समाजसेवी समिता सिंह, जानकी साहू और मोनिका अग्रवाल शामिल हैं।

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि मातृ दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन करना अद्भुत है और उन्होंने महिलाओं को शास्त्र में लिखी मातृ संस्कार को याद दिलाते हुए बच्चों को अपनी माँ के आंचल के संस्कारों को ग्रहण करने का संदेश दिया।

आयोजक कविता सोनी ने बताया कि वे पिछले 5 सालों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही हैं और इस बार कोरबा में इसका आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन रविंद्र साहू और ज्योति चोपड़ा ने किया और जज की भूमिका में रीना साहू, मिताली यदुवंशी और ईशा दास शर्मा शामिल थीं।

Share This Article