जशपुरनगर, 16 मई (वेदांत समाचार) । कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार आज राजस्व अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के कड़ी में सभी विकासखण्डों के एसडीएम व तहसीलदार ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर डॉक्टर एवं स्टाफ के उपस्थिति की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित अधिकारी, कार्मचारी पर कार्यवाही की गई और समय पर उपस्थित होने हेतु कड़ी हिदायत दी गई। इस दौरान राजस्व अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
एसडीएम नंदजी पाण्डेय ने सीएचसी कुनकुरी का निरीक्षण किया और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति की जानकारी ली। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों के तहसीलदारों व राजस्व अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के पीएचसी और सीएचसी का निरीक्षण किया। इनमें पीएचसी कुंजारा, बागबहार, पालीडीह, भगोरा, कोतबा, उप स्वास्थ्य केन्द्र जामझोर, मुण्डा पारा, पाकर गांव, सीएचसी पत्थलगांव, फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंदरचुआं शामिल हैं। इन केंद्रों में राजस्व अधिकारियों ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया और केन्द्रों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।