Vedant Samachar

3.5 करोड़ रुपए की पेनल्टी… IPL 2025 से बाहर होना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,16मई 2025 : 17 मई से आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है. इससे पहले बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. दरअसल, 8 मई 2025 को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच अचानक रोक दिया गया था. इसका कारण सीमा पर बढ़ता तनाव और ड्रोन हमलों की खबरें थीं. जिसके चलते कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. इनमें से एक खिलाड़ी ने लीग के बचे हुए मैचों के लिए भारत वापस ना आने का फैसला किया है, जिसने लिए उसे भारी रकम चुकानी पड़ेगी.

IPL 2025 से बाहर होना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 के लिए वापस भारत ना आने का फैसला लिया है. कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि स्टार्क ने अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को बचे हुए मैचों से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार्क अपने इस फैसले के लिए 400,000 डॉलर यानी लगभग 3.5 करोड़ भारतीय रुपए का त्याग करने के लिए तैयार हैं.

कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के नियमों में एक नियम ये भी है कि अगर कोई खिलाड़ी सीजन के पूरे मैच नहीं खेलता है तो टीम खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने की शक्ति रखती है. इसी नियम के तहत मिचेल स्टार्क की सैलरी में से ये पैसा काटा जाएगा. बता दें, आईपीएल 2025 नीलामी के लिए मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल रहा, लेकिन अंत में बाजी मारते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. अब स्टार्क को इस रकम में से 3.5 करोड़ रुपए का त्याग देना होगा.

IPL 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10.16 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 14 विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क ने तो एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया. ऐसे में स्टार्क का ना आना दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वह फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

Share This Article