HEALTH TIPS : घर पर ऐसे करें हाइड्रा फेशियल, चमक उठेगा चेहरा

मुंबई : उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं और रिंकल पड़ने लगती हैं। ऐसे में घर पर भी कुछ चीजों से चेहरे पर हाइड्रा फेशियल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर चमक आ जाएगी और स्किन अंदर तक हाइड्रेट रहेगी। जानिए कैसे नेचुरल चीजों से हाइड्रा फेशियल कर सकते हैं।

सबसे पहले करें क्‍लीनिंग-

सबसे पहले क्लीनिंग के लिए 1 बाउल में 2 चम्‍मच ओट्स पाउडर, 3 चम्‍मच दूध और 1 चम्‍मच ग्लिसरीन लें। सारी चीजों को मिलाने के बाद फेस पर लगाएं और 5 मिनट मसाज करें। फेस को साफ पानी से धो लें। इससे डेड स्किन क्लीन हो जाएगी।

मसाज क्रीम-

इसके लिए 1 कटोरी में 2 चम्‍मच दही, थोड़ा बीटरूट जूस मिलाएं और मसाज करें। किसी भी नॉर्मल क्रीम में ग्लिसरीन मिलाकर मसाज करें। करीब 10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे पर अलग ही ग्लो आने लगेगा। इससे त्वता ब्राइट और सॉफ्ट हो जाएगी।

ऐसे बनाएं फेस पैक-

मुल्तानी मिट्टी, बेसन और कच्चे आलू का रस मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें। इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन मिक्स करें और थोडा दूध डालकर मिला लें। इसे फेस पर अप्लाई करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। चाहें तो चीया सीड, बीटरूट जूस और दूध को मिक्सी में पीसकर फेसपैक बना सकते हैं। इस पैक में 1 चम्‍मच ग्लिसरीन मिलाकर लगा लें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और निखार आ जाएगा।

सर्दियों में इस फेशियल को हफ्ते में 1 बार जरूर कर लें। इससे कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पर निखार आ जाएगा।