उम्र का फासला नहीं, दो बच्चे होने के बाद इस वजह से हुआ था सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक

मुंबई : सैफ अली खान और अमृता सिंह उस दौर के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी और उनके बीच 12 साल उम्र का फासला था. लेकिन शादी के करीब 13 साल के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर लीं.

सैफ अली खान पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से एक्टर पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला हुआ है, तब से उनका नाम किसी न किसी वजह से चर्चा में है. हाल ही में एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने भी सैफ अली खान के बारे में खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने एक्टर से दोस्ती क्यों तोड़ दी. खैर वो एक अलग किस्सा है, लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सैफ अली खान ने अपनी पत्नी अमृता सिंह को क्यों तलाक दे दिया था. उस वक्त उनके तलाक की वजह दोनों के बीच उम्र का फासला बताया गया, लेकिन ऐसा नहीं था. चलिए जानते हैं कि सैफ अली और अमृता सिंह के तलाक की क्या वजह रही.

सैफ अली खान और अमृता सिंह उस दौर के पॉपुलर कपल में से एक थे. दोनों इसलिए ज्यादा चर्चा में थे, क्योंकि अलग धर्म के होने के बावजूद उन्होंने 1991 में शादी कर ली थी. उन दोनों की उम्र बीच 12 साल का फासला था. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर ये फैसला लिया था. उस दौर में अमृता सिंह का करियर पीक पर था.

क्यों हुआ था सैफ-अमृता का तलाक?
उस दौर में पार्टनर्स में उम्र का ज्यादा फासला होना मायने रखता था. तब ये आम बात नहीं थी. यही वजह रही कि उनकी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरीं. पहले तो दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, लेकिन बाद में उनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता सिंह का अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ व्यवहार ठीक नहीं था. साथ ही ननद सबा अली खान और सोहा अली से भी नहीं पटती थी. धीरे-धीरे खबरें फैलीं कि सैफ अली और अमृता सिंह के रिश्ते भी ठीक नहीं थे. कहा जाता है कि अमृता, सैफ को अक्सर ताने मारती थीं.

सैफ ने रचा ली दूसरी शादी और अकेले रहीं अमृता
साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक हो गया और 13 साल के बाद दोनों की राहें अलग हो गईं. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली. इसके बाद सैफ ने करीना कपूर के साथ साल 2012 में दूसरी शादी कर ली. सैफ और करीना के बीच में 10 साल उम्र का अंतर है. उस दौरान इन दोनों की शादी को लेकर भी लोगों ने खूब ट्रोल किया था. हालांकि दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं. सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने दोबारा घर नहीं बसाया.