पुष्पेंद्र श्रीवास
कोरबा, 15 मई (वेदांत समाचार)। बालकोनगर में मीसा बंदी के निधन पर प्रशासन-पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। बालकोनगर के अंबेडकर चौक भदरापारा निवासी 74 वर्षीय हेतराम कर्ष मीसा बंदी थे। लंबे समय से अस्वस्थ होने की वजह से गुरुवार को उनका निधन हो गया।


सूचना मिलने पर राज्य शासन के निर्देश पर प्रशासन -पुलिस द्वारा उनके घर पहुंचकर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, बालकोनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।