पहली उड़ान के तहत खुले केएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के बैंक खाते

कोरबा। आज भारत हो या विश्व का कोई भी देश, वर्तमान दौर में हर कोई आर्थिक पैमानों के अनुरूप चलता है। ऐसे में जरूरी है कि देश का प्रत्येक युवा न केवल बैंक से जुड़े, बल्कि बैंकिंग प्रक्रिया भली-भांति समझे, जागरुक बने और जीवन में शामिल करे। इसके लिए सर्वप्रथम प्रत्येक युवा और खासकर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को अपना बैंक खाता संधारित करना चाहिए। यही उद्देश्य रखते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के विद्यार्थियों का भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाया गया।


राष्टÑीय कैडेट कॉर्प्स की एनसीसी में पहली उड़ान योजना के अंतर्गत एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन पर इस पहल की गई। ट्रांसपोर्टनगर स्थित एसबीआई कोरबा की मुख्य शाखा में कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर की उपस्थिति में एनसीसी कैडेटों का बैंक में सेविंग खाता खुलवाया गया। इस पहल में प्रथम छत्तीसगढ़ (1-सीजी) बटालियन कोरबा व एसबीआई के डिप्टी मैनेजर गोपाल पासवान महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। मंगलवार को पूर्ण की गई बैंक खाता ओपन करने की इस प्रक्रिया के अवसर पर एसबीआई मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक सूर्य प्रकाश अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराते हुए उपहार में चॉकलेट वितरण किया।


बाक्स
इन फायदों से जुड़ेंगे एनसीसी के छात्र-छात्राएं
एनसीसी कैडेट्स का बैंक खाता शुरू होने से उन्हें अनेक प्रकार के कार्यों में लाभ मिल सकेगा। इसके अंतर्गत विशेषकर एनसीसी गतिविधियों में शामिल रहते हुए वर्दी की धुलाई, सिलाई समेत अन्य प्रकार की राशि का भुगतान उन्हें यूनिट की ओर से उनके इन्हीं बैंक अकाउंट में किया जाएगा। इससे उन्हें प्रदान की जाने वाली राशि का सरलता से उनके खाते में अंतरण होगा और यह प्रक्रिया भी निर्बाध व पारदर्शी हो सकेगी। छात्र जीवन में ही विद्यार्थियों को बैंकिंग गतिविधियों में कुशल बनने में मदद मिलेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]