गरियाबंद,23फ़रवरी2025: नेशनल हाईवे पर उर्तूली के पास एक तेंदुआ वाहन की टक्कर से घायल हो गया। सिर पर गंभीर चोट के कारण उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। घटना की सूचना के बाद भी एक घंटे से कोई पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचा। वन विभाग की टीम तेंदुए को सिर्फ पानी पिलाने तक सीमित है।
पहले भी बारुका गांव में पशु चिकित्सकों के 2 घंटे देरी से आने के कारण एक तेंदुए की मौत हो चुकी है। लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने तेंदुए को ठोकर मारी, जिसके बाद वह सड़क किनारे पड़ा मिला। वन विभाग ने इलाके को घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी है और तेंदुए के इलाज के लिए प्रयास जारी हैं।