चिता तक निभाया एक-दूसरे का साथ, मृतक वृद्ध दंपती को देखने लगी लोगों की भीड़, साथ हुआ अंत‍िम संस्‍कार

बक्सर । कहते हैं पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता जन्म-जन्मांतर का होता है, शादी के दौरान नवदंपती साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। एक ऐसा ही मामला बक्सर में सामने आया है, जिसमें वृद्ध पत्नी की मौत के कुछ ही घंटे बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद पति-पत्नी दोनों का एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया। बक्सर में हुई दंपती की मौत के संयोग पर हर कोई आश्चर्य में डूबा है। घटना की जानकारी देते नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनीम चौक के पास निवासी विनोद वर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम अचानक उनकी मां रामदुलारी देवी (उम्र 80 वर्ष) की भीषण गर्मी के बीच मौत हो गई।

पत्‍नी की मौत के बाद पति को सांस लेने में होने लगी तकलीफ 

मृतका के तीनों पुत्र मां की दाह संस्कार की तैयारी के साथ ही नाते-रिश्तेदारों को मौत की सूचना देने में लगे थे कि तब तक अचानक 85 वर्षीय पिता कमला प्रसाद वर्मा को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तब स्थानीय चिकित्सक डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा और डॉ. सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल को घर पर ही बुलाया गया और वे उपचार कराने लगे। इस दौरान चिकित्सक ने वृद्ध पिता पर गर्मी का असर की बात बताते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मृतक दंपती को देखने के लिए पहुंचने लगे और कुछ ही देर में पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बन गया। रातों-रात तमाम रिश्तेदारों के आने के बाद अगले दिन रविवार की सुबह करीब 11 बजे पति-पत्नी दोनों की एक साथ शव यात्रा निकाली गयी। मुक्तिधाम पहुंचने के बाद एक ही चिता पर दोनों का शव साथ रख अंतिम संस्कार किया गया। दंपती के पुत्र विनोद वर्मा ने बताया कि वे लोग तीन भाई हैं। जब से उन लोगों ने होश संभाला, तब से माता-पिता दोनों को एक साथ ही देखा। दोनों ने यह साथ चिता तक निभाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]