CG NEWS:गला घोंटकर पत्नी को ले गया था हॉस्पिटल, शार्ट पीएम रिपोर्ट से हत्या का राज खुला

बलौदाबाजार,17फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ) । बलौदाबाजार में भी चरित्र शंका में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। ग्राम भटभेरा निवासी कल्याणी निषाद 21 वर्ष पर उसका पति तेज राम धीवर चरित्र शंका करता था। 15 फरवरी को इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जशपुर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने बास के डंडे से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है। घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम गंझियाडीह फिंगिट पारा की है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम गंझियाडीह फिंगिट पारा निवासी प्रताप एक्का का 16 फरवरी को पत्नी से विवाद हुआ था। पत्नी घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। वापस लौटी तो पति उससे विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने हाथ-मुक्के व बांस के डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी।