Vedant Samachar

शोपियां मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,14 मई 2025। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में संगठन का टॉप कमांडर शाहिद कुट्टे, सी-कैटेगरी का आतंकी अदनान शफी और अहसान-उल-हक शेक शामिल हैं।

गोलियों की गूंज के बीच खत्म हुआ आतंकी मॉड्यूल
घटना सुबह 8 बजे शोपियां के शुकरू वन क्षेत्र में उस समय हुई, जब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सेना की 20 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने मौके से AK-47 राइफलें, मैगजीन, ग्रेनेड और भारी गोला-बारूद बरामद किया है, जो इलाके में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश की ओर इशारा करता है।

शाहिद कुट्टे: लश्कर का ए-कैटेगरी टॉप कमांडर
निवासी: चोटीपोरा हीरपोरा, शोपियां
लश्कर में शामिल: मार्च 2023
अपराधों में शामिल:
8 अप्रैल 2024: दानिश रिसॉर्ट गोलीबारी (2 जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल)
18 मई 2024: भाजपा सरपंच की हत्या, हीरपोरा
3 फरवरी 2025: कुलगाम में TA जवान की हत्या का संदेह

अदनान शफी और अहसान-उल-हक: सी-कैटेगरी आतंकी
अदनान शफी:
निवासी: वंडुना मेलहोरा, शोपियां
लश्कर में शामिल: अक्टूबर 2024
18 अक्टूबर 2024 को वची में गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल

अहसान-उल-हक शेक:
निवासी: मुरन, पुलवामा
लश्कर में शामिल: 24 जून 2023

पहलगाम हमले के बाद कड़ी कार्रवाई
22 अप्रैल को बायसरन में पर्यटकों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया था। शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के घरों को ध्वस्त कर दिया गया था। इस कार्रवाई ने आतंकियों और उनके समर्थकों को चेतावनी दी थी कि देशविरोधी गतिविधियों की कोई जगह नहीं।

शोपियां मुठभेड़ सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी है, जिसमें लश्कर के टॉप आतंकी कमांडर को मार गिराया गया। ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो गया है कि सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर में आतंकवाद के सफाए के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और हर आतंकी को उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

Share This Article