Vedant Samachar

KORBA NEWS:महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप की तिथि में परिवर्तन,प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर एवं खेल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Vedant samachar
2 Min Read

दिब्येन्दु मृधा महिला फुटबॉल महासंघ प्रवक्ता

कोरबा ,14मई 2025(वेदांत समाचार) : कोरबा अखिल भारतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा में पांचवीं बार किया जा रहा है। यह रात्रिकालीन फुटबॉल चैम्पियनशिप 18 मई से 25 मई 2025 तक घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में संपन्न होनी थी, किंतु राज्य शासन द्वारा घोषित ग्राम सुराज कार्यक्रम के कारण इसकी तिथि में परिवर्तन प्रस्तावित किया गया है। अब यह आयोजन 05 जून से 11 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में महिला फुटबॉल महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष एवं महापौर संजू देवी राजपूत के निर्देशन में 14 मई 2025 को जिलाधीश को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। महासंघ के प्रतिनिधियों ने खेल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तिथि परिवर्तन की औपचारिक जानकारी दी।

चैम्पियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल महासंघ के प्रदेश सचिव साजी टी जान को सौंपी गई है, जो आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था एवं समन्वय का दायित्व निभाएंगे। आयोजन को भव्य और सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है।

मुख्यमंत्री कप कोरबा 2025 के अंतर्गत आयोजित की जा रही 44वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप भी इसी दौरान प्रस्तावित है। राष्ट्रीय महासचिव शेख जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय नियमों के तहत आयोजित होगी तथा भारत की दस संभावित महिला टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

यह आयोजन महिला फुटबॉल को प्रोत्साहन देने और राज्य व देश के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।
शेख जावेद,साजी टी जान,दिब्येन्दु मृधा, सुनीता देवांगन,जानकी साहू स्मिता सिंह,हेमंत साहू उपस्थित थे

Share This Article