Vedant Samachar

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के ‘शर्मा जी’ को कौन गोद लेना चाहता था? चौंकाने वाला खुलासा

Vedant samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,14मई 2025 : टीम इंडिया के शर्मा जी से सीधा मतलब रोहित शर्मा से जाकर जुड़ता है. लेकिन, एक और शर्मा जी हैं और उनका नाम है ईशांत शर्मा, जिन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि न्यूजीलैंड में एक शख्स ने उन्हें एडॉप्ट करने यानी गोद लेने का ऑफर किया था. ईशांत शर्मा के सामने उस शख्स ने जब अपना इरादा जताया तो वो हैरान रह गए. भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने इसका खुलासा खुद ही एक इंटरव्यू में किया था.

न्यूजीलैंड में ईशांत शर्मा के साथ घटी घटना
ईशांत शर्मा ने बताया कि ये बात साल 2010 की है. वो न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में थे, जहां एक शख्स ने उनसे उन्हें गोद लेने की इच्छा जाहिर की. उस शख्स से ऐसा सुनकर वो हैरान रह गए. उन्होंने सोचा कि उनके तो पहले से ही माता-पिता हैं तो फिर कोई और उन्हें कैसे गोद ले सकता है. ईशांत शर्मा ने इस बारे में जब अपनी पत्नी को बताया तब जाकर उनकी दुविधा दूर हुई.

पत्नी के समझाने पर ईशांत समझे उस शख्स की बात
ईशांत शर्मा की पत्नी ने उनसे कहा कि उस शख्स के वैसा कहने का मतलब अपना सरनेम तुम्हें देने से नहीं होगा. बल्कि वो खुद को फादर फीगर की तरह बताना पेश करना चाह रहा होगा. पत्नी के समझाने के बाद ईशांत को एहसास हुआ और वो फिर से उस शख्स से मिले. उससे मिलकर उन्होंने उनकी बातों का गलत मतलब समझने के लिए सॉरी कहा. ईशांत शर्मा ने आगे बताया कि वो आज भी उस शख्स के टच में हैं. उन्होंने अपना नंबर एक्सचेंज कर लिया है और उनके बीच काफी बातें होती हैं.

ईशांत शर्मा भी अब टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. हालांकि, आईपीएल में उनका खेलना जारी है. फिलहाल वो IPL 2025 में खेल रहे हैं. IPL के 18वें सीजनमें ईशांत शर्मा गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं. ईशांत शर्मा इससे पहले आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए भी खेल चुके हैं.

Share This Article