रायपुर,23फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। आरंग में गांजा सप्लाई करने निकला महासमुंद का युवक अरेस्ट हो गया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मोटर सायकल सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा गुल्लू से आरंग की ओर जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यांे द्वारा मोटर सायकल व उसमें सवार व्यक्ति को आरंग क्षेत्रांतर्गत पंचमुखी महादेव मंदिर के पास आता देखकर रोकवाया गया। मोटर सायकल में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम संजय ध्रुव निवासी तुमगांव जिला महासमुंद का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी संजय ध्रुव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.990 किलोग्राम गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त एच एफ डीलक्स मोटर सायक क्रमांक सी जी 06 जी ए 0497 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक राजेश सिंह थाना प्रभारी आरंग, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, दीपक बघेल एवं आर. तुकेश निषाद तथा थाना आरंग से सउनि. नरेश कुमार देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं। गिरफ्तार आरोपी संजय ध्रुव पिता किस्मत ध्रुव उम्र 28 साल निवासी कौआझर थाना तुमगांव जिला महासमुंद।