CM भूपेश प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल, बोले – RSS को लेकर बोले- हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, विचारों की है

रायपुर,17 जून । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी है। चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी सत्ता में फिर आने के लिए तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर लगातार विधायक, नेताओं, कार्यकताओं सहित जनप्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर बैठक कर रहे है। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित ग्रैंड नीलम होटल में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देश पर लगातार प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है। पहले पांच संभागों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हो गया। कल विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण पाटन से शुरू किये है, आज जितने भी जिलाध्यक्ष, निगम मंडल अध्यक्ष है उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रम है। इसके बाद फिर विधानसभा प्रशिक्षण का कार्यक्रम बहुत तेजी से चलेगा। ट्रेनिंग के लिए बहुत साड़ी टीम है इसलिए एक साथ 6-7 विधानसभा ट्रेनिंग किया जायेगा। सेक्टर और जोन के पदाधिकारी रहेंगे इनकी बूथ स्तरीय प्रशिक्षण किया जायेगा।

सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास के साथ आरएसएस के इतिहास के बारे में भी बताया जाएगा। कांग्रेस का इतिहास और कांग्रेस के नेताओं का योगदान आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में क्या-क्या भूमिका रही है। जिससे आज हम लड़ रहे है, हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। लड़ाई है वैचारिक उनके विचार क्या हैं और हमारी विचार क्या है हमरे नेताओं और उनके नेताओं के योगदान क्या है। इन सारी विषयों को पार्टी पदाधिकारी को अवगत कराया जा रहा है। UPA सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि और बूथ मैनेजमेंट इन सबके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]