कैच जो ना कराए… सचिन तेंदुलकर की हुई भिड़ंत, युवराज सिंह ने किया हैरान

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत हो चुकी है, जहां पहले ही मैच में कैच के चक्कर में सचिन तेंदुलकर की भिड़ंत होती दिखी तो वहीं युवराज सिंह स्टेडियम में मौजूद फैंस को दंग करते. क्या हुआ आइए जानते हैं.

नई दिल्ली ,23फ़रवरी2025:कैच, मैच तो जिताता ही है. मगर उससे पहले उसे लपकने को लेकर जो जद्दोजहद होती है, उसमें भी काफी कुछ हो जाता है. फील्ड पर घटनाएं तक घट जाती है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर भी 22 फरवरी की शाम कुछ ऐसा ही हुआ. कैच के चक्कर में LIVE मैच में सचिन तेंदुलकर की भिड़ंत हो गई तो वहीं युवराज सिंह सबको हैरान करते दिखे. युवराज सिंह ने दुनिया को बताया कि उन्होंने खेल भले ही छोड़ दिया है मगर उनका अंदाज अब भी वैसा ही है. उनकी फुर्ती अब भी वैसी ही हैं. वो इस खेल में अपनी उपस्थिति को बनाए ऱखना नहीं भूले हैं.

सचिन की हुई भिड़ंत, युवराज ने किया हैरान
मौका था मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के पहले मैच का, जिसमें इंडिया मास्टर्स की टक्कर श्रीलंका मास्टर्स से थी. इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 222 रन बनाए थे. जवाब में 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंका मास्टर्स जब उतरी तो मैदान पर सचिन की सूझबूझ और युवराज की फुर्ती से रूबरू होना पड़ा.

युवराज सिंह ने पकड़ा ऐसा कैच, सब रह गए हैरान
श्रीलंका मास्टर्स की इनिंग के 8वें ओवर में युवराज सिंह की फुर्ती देखने को मिली. हुआ ये कि लाहिरू थिरामने भारतीय मास्टर्स के लिए खतरा बन रहे थे. इरफान पठान जब इनिंग का 8वां ओवर डाल रहे थे तो उसकी तीसरी गेंद पर थिरामने ने एक बड़ा शॉट लगाया, एक वक्त के लिए लगा कि गेंद सीमा रेखा पार कर जाएगी. मगर बाउंड्री पर खड़े युवराज सिंह दीवार बनकर उसके आड़े आ गए. उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए वो कैच लपक लिया. उम्र में 40 की दहलीज लांघ चुके युवराज को जिसने भी ऐसा करते देखा, वो सब हैरान रह गए.

कैच के चक्कर में अंबाती रायडू और सचिन की भिड़ंत
युवराज सिंह के हैरतअंगेज कारनामें के बाद एक कैच के चक्कर में सचिन तेंदुलकर की भिड़ंत हो गई. ऐसा श्रीलंका मास्टर्स की इनिंग के 13वें ओवर में हुआ. विनय कुमार की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज प्रियंजन का कैच उठा, जिसे लपकने के चक्कर में सचिन की अंबाती रायडू के साथ भिड़ंत हो गई. हालांकि, उन दोनों के टक्कर में कैच नहीं छूटा. वो कैच सचिन तेंदुलकर ने पकड़ा.इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के पहले मैच में इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से हराया.