समाज के विकास और कल्याण के लिए विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
कोण्डागांव,14 मई 2025(वेदांत समाचार) । कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना से आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एसटी, एससी, ओबीसी मूल निवास समाज समन्वय समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट कर जिले के विभिन्न मुद्दों से जुड़ी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक में जिले के विभिन्न समस्याओं के निराकरण और शिक्षा, रोजगार के साथ शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ आपसी समन्वय पर जोर दिया। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और दुघटनाओं के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने समाज प्रमुखों से भी कहा कि वे यातायात नियमों को लेकर समाज में जागरूकता लाने में सहयोग करें। जिला प्रशासन समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ सकारात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर कार्य करें और जिले के विकास में अपना योगदान दें।
बैठक में समिति के सदस्यों ने मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक, नाबालिगों को वाहन न देने, दुर्घटनाजन्य स्थलों की मरम्मत तथा यातायात नियमों के सख्त पालन जैसे सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही जिले में वन भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने प्रभावी कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया।
मृत परिजन की स्मृति में वृक्षारोपण की पहल, कलेक्टर ने की सराहना
बैठक में वन सुरक्षा समिति बनियागांव के उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने एक नवाचार की जानकारी दी कि ग्राम में किसी परिजन की मृत्यु पर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण और स्मृति को सहेजने की सकारात्मक दिशा बताया। बैठक में एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे।