Adipurush Fan Video Viral: फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. प्रभास को राम के किरदार में देखकर लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है तो कोई इसके विजुअलल इफेक्ट्स और डायलॉग का मज़ाक उड़ा रहा है. मिक्स रिएक्शन के बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सिनाघर के बाहर एक शख्स को कुछ लोग पीटते दिख रहे हैं.
एक शख्स हैदराबाद के प्रसाद आइमैक्स के सामने मीडिया वालों को फिल्म देखने के बाद अपने विचार बता रहा था. शख्स कहता है, “इस फिल्म में वो प्ले स्टेशन के सभी मोन्सटर्स को ले आए हैं. इंसानों को छोड़कर. बैक्ग्राउंड स्कोर और कुछ 3D शॉट्स यहां वहां हैं, फिल्म में कुछ है नहीं.”
प्रभास और आदिपुरुष पर बोलना पड़ा भारी
इस दौरान जब उस शख्स से प्रभास के बारे में पूछा जाता है तो वो कहता है, “बिल्कुल सूट नहीं करता, गेट अप में. बाहुबली में वो किंग लग रहे थे, उसमें एक रॉयल एहसास था. उसमें रॉयल अंदाज़ देखकर वो उन्हें (मेकर्स प्रभास को) इस रोल में लेकर आए. ओम राउत प्रभास को सही तरीके से नहीं दिखा पाए हैं.”
शख्स ये सब बातें कर ही रहा था कि एक व्यक्ति आता है और उनसे चीख कर बातें करने लगता है. पहले एक बार मारने के लिए हाथ भी उठाता दिख रहा है. दोनों में बहस होती और इतने में ही भीड़ शख्स को घेर कर पीटने लगती है. हालांकि फिर कुछ देर में लोगों के कहने पर उसे छोड़ दिया जाता है.
शुरू से वीएफएक्स पर उठ रहे सवाल
आपको बता दें कि आदिपुरुष के विजुअल इफेक्ट की टीज़र आने के बाद से ही आलोचना हो रही है. उस वक्त फिल्म को पोस्टपोन भी करना पड़ा था. हालांकि ट्रेलर कुछ तब्दीली के साथ मेकर्स ने रिलीज़ किया था. हालांकि रिलीज़ के बाद भी सोशल मीडिया पर कई लोगों की इसके विजुअल्स पर पैनी नज़र रही है और लोग इफेक्ट की आलोचना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म में राम के किरदार में प्रभास तो सीता के किरदार में कृति सेनन हैं. इसमें देवदत्त नागे ने हनुमान, सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है. फिल्म में सैफ अली खान रावण के रोल में नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म करीब 600 करोड़ में बनी है. हालांकि डिस्ट्रिब्यूशन और ओटीटी राइट्स बेचने के बाद फिल्म ने करीब 480 करोड़ पहले ही कमा लिए हैं.
[metaslider id="347522"]