BREAKING NEWS:ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, कार चालक की मौके पर मौत

बालोद,23फ़रवरी2025 : बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दानीटोला गांव के पास शनिवार देर रात ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक फोटोग्राफी करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी दानीटोला गांव के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क से नीचे जा गिरी और चालक की मौके पर ही जान चली गई।

घायल युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।