Vedant Samachar

CG NEWS:मुरली में गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का किया गया शुभारंभ

Vedant samachar
1 Min Read

हरदीबाजार,13 मई 2025(वेदांत समाचार)। मुरली गौशाला में मंगलवार को गौ ग्राम जनजागरण यात्रा की शुभारंभ सरपंच शंकर सिंह कंवर के कर कमलों से हुआ।गौ ग्राम जनजागरण यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए गांव गांव में गाय की उपयोगिता,गौ मूत्र तथा गोबर से तैयार किए जाने वाले कीट नियंत्रक एवं विभिन्न उपयोगी उत्पादों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विनोद शुक्ला ने कहा कि गौ ग्राम जनजागरण यात्रा आयोजन का मुख्य उद्देश्य गाय के महत्व को जन – जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि खुले में आवारा घूम रहे पशुओं को पशु पालकों से गायों को सड़कों पर आवारा न छोड़ने की अपील भी इस यात्रा में की गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य कौशल श्रीवास, डॉक्टर राजेश्वर मरावी,चन्द्रभान पोर्ते, कार्तिक सरोते,बृजलाल पोर्ते,फिरन कंवर, रामभरोस, इंद्रपाल खांडे, बसंत कंवर, श्रवण यादव,चमन यादव, बुधवार यादव,गौशाला संचालक विनोद शुक्ला शामिल रहे।

Share This Article