रायपुर, 13 मई (वेदांत समाचार). केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. आज सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें ‘जशप्योर’ के उत्पाद भेंट किए, जिसकी केंद्रीय मंत्री ने खूब तारीफ की. सीएम साय ने ट्वीट कर कहा, ‘जशप्योर’ ब्रांड द्वारा लघु वनोपजों से तैयार किए गए शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों से सुसज्जित टोकरी भेंट कर जशपुर की संस्कृति से परिचित कराया, जिसकी शिवराज सिंह ने सराहना की.
सीएम साय ने पोस्ट में आगे लिखा है कि स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार की गई छींद कांसा की टोकरी में डेकी, कुटा, जवां फूल चावल, ग्रीन टी गिफ्ट पैकेट, टाऊ पास्ता, टाऊ महुआ कुकीज, महुआ गोंद लड्डू, रागी, मखाना लड्डू, महुआ से निर्मित च्यवनप्राश, शीरप, शहद, चाय जैसे उत्पाद थे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इन उत्पादों की जानकारी ली और आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित इन उत्पादों की खूब प्रशंसा भी की.