Love jihad : युवक पर लगे ‘The Kerala Story’ जैसे गंभीर आरोप, हिंदू संगठनों ने बुलाई महापंचायत

देहरादून में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद अब हिंदू संगठनों ने बुधवार को महापंचायत बुलाई है। डोईवाला में समुदाय विशेष के युवक का युवतियों पर धर्म परिवर्तन बनाने का दबाव का आरोप लगा है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस युवक को हिंदू संगठनों के लोगों ने पीटते हुए थाने तक ले कर गए थे।

इस मामले में डोईवाला में हिंदू संगठनों ने बैठक कर महापंचायत करने का ऐलान किया है। जिसके लिए बुधवार का दिन तय किया गया है। इस दौरान कई संगठनों से जुड़े लोगों ने डोईवाला के सोमेश्वर महादेव मंदिर में महापंचायत बुलाई है। हिंदू संगठनों की महापंचायत बुलाने पर पुलिस सतर्क हो गई है।

डोईवाला थाना पुलिस ने आरोपी आसिफ के खिलाफ हिंदू युवती के साथ संबंध बनाना, धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव बनाने व जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकायतों पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक पर मेडिकल की तीन छात्राओं को नशे का आदी बनाने और उनका शारीरिक शोषण करने की शिकायत सामने आई।

युवतियों को ब्लैकमेल कर मतांतरण, शादी का दबाव

जिस पर हिंदू संगठनों ने आरोपी युवक को पकड़कर पहले जमकर पिटाई की इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी पहले मेडिकल की छात्राओं से किसी तरह दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाता। इसके बाद उन्हें नशे का आदी बनाकर जबरन शारीरिक शोषण कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लेता। इसके बाद युवतियों को ब्लैकमेल कर मतांतरण और शादी का दबाव बना रहा था।

सिंडिकेट की तरह काम कर रहा युवक

पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों से की। तो उन्होंने युवक को सबक सिखाने के लिए एकजुट होकर युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक पर आरोप है कि वह कई हिंदू युवतियों व नेपाली मूल की युवतियों के साथ संपर्क है। युवक नशे का भी आदि है। पांच महीने तक वह नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा था। इस तरह यह एक सिंडिकेट की तरह काम कर रहा है। युवक की इस घटना के बाद से हिंदू संगठनों में रोष है। जिसके खिलाफ महापंचायत बुलाई गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]