Vedant Samachar

BREAKING NEWS:रायगढ़ में तरबूज के चलते वृद्ध की हत्या,लोहे के सब्बल से पीट-पीटकर मार डाला आरोपी गिरफ्तार

Vedant samachar
2 Min Read

रायगढ़,13 मई 2025(वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तरबूज नुकसान की बात को लेकर एक युवक ने वृद्ध की लोहे के सब्बल से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने जुर्म कायम किया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बरखोलिया का रहने वाला सहदेव मांझी 60 साल का पिछले करीब 14-15 साल से दिमागी हालत ठीक नही है।

जिससे वह इधर-उधर घूमते रहता था। ऐसे में बीते रात करीब 9 बजे सहदेव मांझी बस्ती की तरफ आ रहा था। तभी उसे गांव का रहने वाला विजय मांझी 40 साल ने देखा और उसके बाड़ी में लगे तरबूज की फसल को नुकसान पहुंचाने की बात पर सहदेव से विवाद करने लगा।

इसके बाद उसने अपने पास रखे लोहे के सब्बल से सहदेव की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इससे उसके सिर पर वह पैर में गंभीर चोट पहुंचा और लहुलुहान हालत में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
घटना को आसपास के लोगों ने जब देखा, तो मामले की सूचना उसके परिजनों के दी। जहां मृतक के परिजनों ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article