Vedant Samachar

शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए, 2 अभी जंगलों में छिपे

Vedant samachar
2 Min Read

नई दिल्ली ,13 मई 2025। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सुरक्षा बलों के अभियान में मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के शोपियां में जिनपाथर केलर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि लश्कर के 2 और आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इलाके को घेर लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को बैसरन घाटी पर घूम रहे 26 पर्यटकों को गोलियों से भूनने वाले आतंकवादियों की तलाश जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 3 आतंकियों आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के ‘वांटेड’ पोस्टर जगह-जगह चिपकाएं हैं और सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके बाद तनाव बढ़ा था। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में ही छिपे हैं, जिनकी तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने दिन-रात एक कर दी है।

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद 25 अप्रैल को बिजबेहरा में पुलिस ने आतंकवादी थोकर के घर को IED से उड़ा दिया था। संभावना है कि उसने आतंकियों की मदद की थी। थोकर पिछले साल घाटी में घुसपैठ करने से पहले 2018 में अटारी-वाघा सीमा पार कर पाकिस्तान गया था।

Share This Article