कोरबा ,13 मई 2025(वेदांत समाचार) : कोरबा के हेलीपैड स्थित ग्रीन जोन नर्सरी में सामुदायिक निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है जहां कुछ दिनों पहले ही नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे जांच कार्यवाही शुरू की थी जिसमें बातें सामने आई थी कि वार्ड नंबर 25 हेलीपैड के पास सामुदायिक भवन बनाने के लिए निगम से लगभग 8 लाख 40 हजार में टेंडर जारी हुआ है लेकिन किस स्थान पर भवन बना है इसके लिए नहीं जगह चीन की था और ना ही एनओसी जारी किया गया है राजा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे जिन्होंने भवन निर्माण का एनओसी मांगा था नहीं दिखाए जाने पर उसे समय तत्काल काम को बंद कर दिया गया। लेकिन भवन निर्माण का काम शुरू हो गया है।
सवाल यह उठता है कि ग्रीन जोन हेलीपैड नर्सरी में भवन बनाने के लिए अनुमति मिली कहां से वही एनओसी जारी हुआ भी है कि नहीं इस सबसे बड़ा सवाल है।
इस ग्रीन जोन में भवन निर्माण को लेकर आखिर किसका संरक्षण है यह समझ से परे है।
रवि शंकर जोन प्रभारी प्रकाश चन्द्रा ने बताया की इस बात की जानकारी नहीं है जानकारी ली जा रही है उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी