नई दिल्ली,13मई 2025 : उधर IPL 2025 का नया शेड्यूल लॉन्च हुआ और इधर ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल की टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है. WTC फाइनल के बाद यही 15 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने भी जाएंगे. मतलब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ WTC फाइनल ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज दौरे की भी टीम चुनी है.
11 जून से WTC फाइनल, 25 जून से वेस्टइंडीज दौरा
WTC फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स पर खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी, जहां उसे 25 जून से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इन दोनों ही अहम अभियानों के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है.
क्या आईपीएल खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?
WTC फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम के ऐलान के बाद अब सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2025 में खेलेंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि WTC फाइनल की शुरुआत 11 जून से हो रही है जबकि IPL 2025 खत्म 3 जून को हो रहा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल सिर्फ 15 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो IPL 2025 में खेल रहे हैं. उन खिलाड़ियों में कप्तान पैट कमिंस के अलावा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस के नाम हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने IPL में खेलने और ना खेलने का फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ा है. उसने कहा है कि वो उनके हर फैसले का स्वागत करेगा.
WTC फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 खिलाड़ी
WTC फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जिन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, अब पहले जरा उनके नाम देख लें.
पैट कमिंस , मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टस, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू कुन्हेमन, नाथन लायन और ब्यू वेब्स्टर.
ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा
15 जून तक WTC फाइनल का नतीजा निकलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम वेस्टइंडीज रवाना होगी, जहां उसे 25 जून से पहला टेस्ट खेलना होगा. उसके बाद दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से 8 जुलाई के बीच होगा. जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा.