दुर्ग, 12 मई (वेदांत समाचार)। जिले के पॉश इलाके जुनवानी चौक के पास सूर्या मॉल के नजदीक अगम स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भिलाई नगर पुलिस ने रविवार रात भंडाफोड़ किया। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में स्पा संचालिका प्रिया सिंह 31 वर्ष सहित चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम, ग्राहकों की डायरी और संदिग्ध मोबाइल नंबर बरामद किए हैं।
बता दें कि भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि जुनवानी चौक के पास अगम स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इसके आधार पर रविवार रात करीब 8 बजे पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि स्पा में ग्राहकों को मसाज के साथ-साथ सेक्स वर्कर उपलब्ध कराए जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पा संचालिका और चार ग्राहकों को हिरासत में लिया।
मौके पर मौजूद लड़कियों को छोड़ दिया गया, लेकिन संचालिका और ग्राहकों को स्मृति नगर पुलिस चौकी ले जाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिया सिंह 31 वर्ष स्पा संचालिका, कोहका, मूल निवासी पश्चिम बंगाल, स्वतंत्र द्विवेदी 50 वर्ष निवासी स्मृति नगर, राहुल चौधरी 25 वर्ष निवासी राजीव नगर, जामुल, विकास ग्रेंड्रे 25 वर्ष निवासी जुनवानी चौक, स्मृति नगर व धरमश्री खोब्रागढ़े 34 वर्ष निवासी अटल विहार कॉलोनी, राजनांदगांव है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह रैकेट कितने समय से चल रहा था और इसमें कितने लोग शामिल थे। पुलिस अन्य स्पा सेंटरों की भी जांच कर रही है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।