Vedant Samachar

CMHO ने स्वास्थ्य विभाग को लगाया चूना, 83 लाख की हेराफेरी

Vedant samachar
1 Min Read

सूरजपुर,12 मई (वेदांत समाचार)। कोविड काल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी के नाम से फर्जी कंपनी कर साढ़ 83 लाख का भुगतान कर दिया गया। मामले में सूरजपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रणसाय सिंह व स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों समेत 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

मामले की जानकारी देते हुए सूरजपुर एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि वर्तमान सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव पैकरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पहले के सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने जैम पोर्टल के जरिए ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किया था। यूनिक इंडिया फर्म ने टेंडर मिलने के बाद प्लांट लगाया था. लेकिन बाद में डॉ. सिंह ने अन्य कर्मचारियों ने आशीष बोस नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर षडय़ंत्र करते हुए यूनिक इंडिया के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर उसे साढ़े 83 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया। मामले में डॉ. सिंह, कर्मचारी जेम्स बेक, विजय सिंह, सकिरण सिंह और आशीष बोस के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

Share This Article