Vedant Samachar

CBSE 10th-12th Result 2025 OUT Soon: आज जारी हो रहा सीबीएसई का रिजल्ट ? cbse.gov.in पर सबसे पहले

Vedant samachar
3 Min Read

CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी होने वाला है. छात्र cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस बार रिजल्ट को लेकर छात्रों और अभिभावकों में खासा उत्साह है. आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE 10th-12th Result 2025 OUT Soon: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट काउंटडाउन शुरू हो गया है. बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है. CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. CBSE ने छात्रों को डिजीलॉकर (DigiLocker) का एक्सेस दे दिया है और इससे साफ है कि रिजल्ट अब जल्द ही जारी हो सकता है. यहां आप सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के बारे में देख सकते हैं.

CBSE 10th-12th Result 2025 OUT Soon: कैसे चेक करें? (CBSE Result in Hindi)

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
  • पेज ओपन होने के बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं के स्कोरकार्ड 2025 लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • अब अपनी मार्कशीट की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करें.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.

सीबीएसई का रिजल्ट डिजिलाॅकर पर कैसे देखें? (CBSE 10th-12th Result 2025 OUT Soon)

डिजिलॉकर से CBSE रिजल्ट (CBSE Results 2025 on Digilocker) ऐसे चेक करें:

  • सबसे पहले digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉग इन करें
  • अगर आप नए यूजर हैं तो साइन अप (Sign Up) करें
  • लॉग इन करने के बाद “Education” या “Results” सेक्शन में जाएं
  • वहां आपको CBSE Result का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जरूरी डिटेल भरें
  • सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट (CBSE Result by SMS in Hindi)

सीबीएसई का रिजजल्ट SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाकर एक मैसेज टाइप करना होगा.

  • 10वीं के छात्रों को लिखना होगा: CBSE10 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number>
  • 12वीं के छात्रों को लिखना होगा: CBSE12 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number>
  • इसके बाद यह मैसेज 7738299899 नंबर पर भेज दें.  कुछ ही देर में संबंधित छात्र का रिजल्ट मोबाइल पर SMS के जरिए मिल जाएगा.
Share This Article