Vedant Samachar

देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में कोरबा जिले में सर्वाधिक प्रकृति परीक्षण कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा हुये सम्मानित

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 11 मई (वेदांत समाचार)। आयुष मंत्रालय भारत के “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले मे श्री शिव औषधालय संस्थान के चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने सर्वाधिक 600 लोगों का प्रकृति परीक्षण कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके लिये होटल जश्न मे आयोजित छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के सम्मान समारोह मे उन्हें छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के संरक्षक डॉ.परस शर्मा, प्रांताध्यक्ष डॉ.गदाधर पंडा एवं कोरबा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कोरबा जिला आयुर्वेद अधिकारी संघ की जिलाअध्यक्षा डॉ.सपना मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ.कैलास पांडे, सचिव डॉ.ऋषिकेश नायक, सदस्य डॉ.दिवाकर त्रिपाठी डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.संगीता शर्मा, डॉ.उपमा नायक, डॉ.अमित मिश्रा, डॉ.राजकुमार यादव, डॉ.नेहा धृतलहरे, डॉ.रश्मि पंडा, डॉ.शिरीन सिंह, डॉ.राहुल जायसवाल, डॉ.राजेश गभेल, डॉ.गौरीशंकर साहू, के अलावा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के कोरबा जिले के जिला समन्वयक डॉ.पवन कुमार मिश्रा तथा बड़ी संख्या मे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी ओजस्वी एवं ऊर्जामयी वाणी से डॉ.गणेश प्रभुआ ने किया।

Share This Article