Ajinkya Rahane on Team India Comeback: मुश्किल समय में अंजिक्य रहाणे को मिला इन लोगों का साथ, तभी कर पाए टीम इंडिया में वापसी

नई दिल्ली: एक समय था जब अजिंक्य रहाणे भारत की टेस्ट टीम के अहम सदस्य हुआ करते थे. वह टीम के उप-कप्तान थे.लेकिन फिर खराब फॉर्म के चलते वह टीम से बाहर हो गए. रहाणे ने हार नहीं मानी और शानदार खेल दिखाते हुए वापसी की. रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया फिर आईपीएल में भी कमाल दिखाया. इसी के दम पर वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बना सके. रहाणे ने अब बताया कि मुश्किल समय में किसने उनका साथ दिया और टीम इंडिया में वापसी में मदद की.

रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में खेला था. ये टेस्ट मैच उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए. अब उनकी तकरीबन 16 महीने बाद वापसी हुई है.

इन दोनों ने दिया साथ

रहाणे के लिए वो समय काफी इमोशनल था. वह विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में भारत को टेस्ट सीरीज जिताकर लाए थे. ऐसे में टीम से बाहर जाना उनके लिए काफी निराशाजनक रहा. ये समय उनके लिए काफी मुश्किल था.ऐसे में रहाणे को परिवार और दोस्तों को साथ मिला जिसके दम पर उनकी हिम्मत बंधी और वह वापसी करने में सफल रहे. रहाणे ने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए ये काफी भावुक समय था और जब वह टीम से बाहर कर दिए गए तो उनके परिवार ने उनका साथ दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1664875414190456832?s=20

रहाणे ने कहा कि उनका सपना अभी तक भारत के लिए खेलना है और यही उन्होंने अपने परिवार से कहा. रहाणे ने बताया कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने की कोशिश की.रहाणे ने बताया कि जब टीम में वापसी के लिए उनके पास कॉल आया तो वो उनके और उनके परिवार के लिए काभी भावुक पल था.

ऐसा रहा घरेलू सीजन

घरेलू क्रिकेट में रहाणे मुंबई की तरफ से खेलते हैं.इस सीजन उन्होंने टीम की कप्तानी की थी.रणजी ट्रॉफी 2022-23 में रहाणे ने 11 पारियों में 634 रन बनाए है. इस दौरान उनका औसत 57.63 का रहा है. भारत की टेस्ट टीम इस समय खिलाड़ियों की चोटों से भी जूझ रही है. ऋषभ पंत चोटिल हुए बैठे हैं. श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं.अय्यर वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट टीम में रहाणे की जगह ली थी.केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में रहाणे को टीम में मौका मिला और उनका अनुभव टीम इंडिया को अहम मुकाबले में फायदेमंद साबित हो सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]