रायगढ़,11 मई (वेदांत समाचार)। जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र से मानव-हाथी संघर्ष की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। गमेकेला भद्रापारा गांव में बीती रात एक उग्र हाथियों के झुंड ने दो महिलाओं को घर के आंगन में सोते समय कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में मची अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों महिलाएं खुले आंगन में सो रही थीं, तभी अचानक हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और हमला कर दिया। चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई, लेकिन दोनों महिलाएं हाथियों के रास्ते में आ गईं। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
21 हाथियों का झुंड बना खतरा
जानकारी के मुताबिक, करीब 21 हाथियों का झुंड इन दिनों लैलूंगा के अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण गहरे डर में जी रहे हैं। वन विभाग द्वारा गश्त और निगरानी की जा रही है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।
मांग: सुरक्षा और मुआवज़ा
ग्रामीणों ने वन विभाग से अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम और प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा देने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में हाथियों को नियंत्रित करने के लिए स्थायी योजना की भी आवश्यकता जताई है।