Vedant Samachar

ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा टला : यात्रियों से भरी बस धर्मशाला की दीवार पर अटकी, कोई जनहानि नहीं

Vedant samachar
2 Min Read

ओंकारेश्वर। खंडवा जिले के तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रियों से भरी एक बस धर्मशाला की दीवार से टकरा कर फंस गई। गनीमत रही कि बस सड़क पर गिरने के बजाय दीवार में फंसी रही, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा पुराने बस स्टैंड के पास स्थित आदिवासी धर्मशाला के पार्किंग में हुआ। करीब 50 से अधिक यात्री बस में सवार थे, जब अचानक बस आगे की ओर सरकती हुई धर्मशाला के सामने सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार पर चढ़ गई। बस का अगला हिस्सा दीवार के बीचोबीच फंस गया, जिससे वह सड़क पर गिरने से बच गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस दीवार पार कर सड़क पर गिर जाती, तो अनेक यात्रियों की जान जा सकती थी। यह ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव की कृपा ही मानी जा रही है कि बस बीच में ही अटक गई और दुर्घटना टल गई। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे वह ढलान की ओर सरकने लगी। इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हो इसके लिए पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरुरत है।

Share This Article