Vedant Samachar

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण CA और JMI समेत कई परीक्षाएं टलीं, यहां देखें लिस्ट

Vedant samachar
3 Min Read

भारत-पाक तनाव के चलते देशभर में कई बड़ी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इसमें ICAI CA, HPCET, COMEDK UGET, HPSC और JMI की परीक्षाएं शामिल हैं. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है और नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी.

Indo-Pak Conflict: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव का असर अब शैक्षणिक क्षेत्र में भी साफ नजर आने लगा है. सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा कारणों के चलते कई बड़ी और महत्वपूर्ण परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. प्रशासन और परीक्षा आयोजक संस्थाएं छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं. इसी कड़ी में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने भी बड़ा कदम उठाया है. ICAI द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल और इंटर जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. सीमा क्षेत्रों में हालात को देखते हुए अन्य शैक्षणिक संस्थान भी सतर्क हो गए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है. छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स के जरिए अपडेट लेते रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें.

ये परीक्षाएं हुई स्थगित

1. ICAI CA परीक्षा स्थगित
ICAI ने देश में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मई 2025 में होने वाली सीए फाइनल, इंटर और INTT AT परीक्षा के 9 से 14 मई तक के शेष पेपर स्थगित कर दिए हैं. नई तारीखें वेबसाइट पर घोषित होंगी.

2. HPCET 2025 स्थगित
भारत-पाक तनाव के चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने 10-11 मई को प्रस्तावित HPCET 2025 को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है. परीक्षा 15 केंद्रों और चंडीगढ़ में होनी थी.

3. COMEDK UGET 2025 स्थगित
भारत-पाक तनाव के कारण कर्नाटक के COMEDK UGET 2025 को 12 शहरों में स्थगित कर दिया गया है. नई तारीख comedk.org पर घोषित होगी.

4. HPSC परीक्षा स्थगित
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 11 मई को होने वाली कॉलेज कैडर सहायक प्रोफेसर (रसायन विज्ञान व भौतिकी) की परीक्षा स्थगित कर दी है। यह फैसला भारत-पाक तनाव के मद्देनजर लिया गया।

5. JMI प्रवेश परीक्षा स्थगित
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने 10-11 मई को जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए अपनी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय ने नई तारीखों के लिए छात्रों को वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी है.

Share This Article