मोहला ,31 मई । जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला को सक्ती जिला स्थानांतरण होने पर जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि नवीन जिले के लिए उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि आचला ने अपने जिम्मदारियों व दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि जहां वे जा रहे हैं वहां पर भी अपने दायित्व को बहुत अच्छे से निभाएंगे। कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल ने कहा कि जिले में आचला ने जो सुझबुझ, समझ और अनुभव के साथ नवीन स्टॉफ को कार्यालयीन कार्य सिखाया है। वह बहुत सराहनीय है। कार्यक्रम को एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य एवं एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया। आरपी आचला ने कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नवीन जिले में कार्य करने का अच्छा अनुभव मिला।
कलेक्टर का मार्गदर्शन सभी कार्यों में मिलता रहा। सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कार्यक्रम के समापन में संयुक्त कलेक्टर आचला को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानांतरित होकर आए डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर का स्वागत किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, तहसीलदार अम्बर गुप्ता, मनोज रावटे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]