रायगढ़ ,30 मई । कबीर चौक स्थित जियो मार्ट द्वारा ट्रांसपोर्ट का भाड़ा नही देने से नाराज गाड़ी मालिकों ने माल से भरी गाड़ियों को जूट मिल थाने में खड़ा कर दिया है। गाड़ी मालिकों ने कंपनी द्वारा 10 से 12 लाख रुपए के बकाया भाड़े का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिकायत में कहा गया है कि वे जियो मार्ट के शो रूम के लिए माल के लाने ले जाने का काम करते हैं, वहीं दो से तीन माह का भाड़ा कंपनी के द्वारा नहीं दिया जा रहा।
शो रूम के मैनेजर कैलाश बाघ से भुगतान कराने की बात की तो उसने कंपनी से पैसा नहीं आने की बात कह कर भाड़े का भुगतान करने से इंकार कर दिया। जियो मार्ट के मैनेजर का कहना है कि ट्रांसपोर्टो को पेशेंस रखना चाहिए, दूसरे कम्पनी वाले तो तीन चार महीने में भुगतान देते हैं, वे फिर भी ट्रांसपोर्टों को पैसा जल्दी दिलवा देते हैं। थाने में गाड़ी खड़े किए जाने पर थाना प्रभारी का कहना है कि गाड़ी मालिकों की शिकायत मिली है, जिस पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
गाड़ी मालिक संजय अग्रवाल का कहना है कि वे जियो मार्ट को माल सप्लाई का काम करते हैं, जिसका हर माह का 40 हजार रुपए का भाड़ा एक गाड़ी का बनता है। सात से आठ गाड़ी का किराया पिछले दो माह से नहीं दिया गया है। इस तरह 10 से 12 लाख का भाड़ा हमारा बाकी है, जिसका भुगतान अभी तक नही किया गया। ऐसे में गाड़ी मालिको ने कंपनी के माल से भरी गाड़ियों को थाने में खड़ा कर दिया है और थानेदार को लिखित शिकायत दी है।
[metaslider id="347522"]