साथी बाजार में दुकान संचालन के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
राजनांदगांव,10 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिला प्रशासन राजनांदगांव, नाफेड एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा साथी परियोजना के तहत जिले में साथी बाजार संचालन के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में प्री-बिड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि साथी परियोजना अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों एवं एफपीओ द्वारा साथी बाजार राजनांदगांव का संचालन किया जाएगा। साथी बाजार का मुख्य उद्देश्य राजनांदगांव जिले के अधिक से अधिक स्थानीय व्यापारियों, संकुल स्तरीय संगठनों तथा कृषक उत्पादक संगठनों को दुकान संचालन हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। बैठक में साथी बाजार में दुकान संचालन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति में आवेदन किये जाने की प्रक्रिया, चयन के मापदण्ड, नियम एवं शर्तों की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स, संकुल स्तरीय संगठनों तथा कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्य सहित जिले के स्थानीय व्यापारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।