रायपुर,10 मई 2025(वेदांत समाचार) ।राजधानी रायपुर से महज 18 किलोमीटर दूर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र धरसींवा-सिलतरा में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सम्भव स्टील में श्रम विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दर्जन भर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई प्रदेश के औद्योगिक विकास के पीछे छिपे शोषण की भयावह तस्वीर को सामने लाती है।
श्रम विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी कि सम्भव स्टील में अवैध रूप से नाबालिगों से काम कराया जा रहा है। इस पर विभाग ने धरसींवा पुलिस के साथ मिलकर फैक्ट्री पर दबिश दी। मौके पर 14 वर्ष तक के कई बच्चे कार्य करते पाए गए। सभी बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर माना स्थित सम्प्रेक्षण गृह में भेज दिया गया।