Vedant Samachar

सुशासन तिहार के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय इवेंट का हुआ आयोजन, शासकीय योजनाओं की दी गई प्रभावी जानकारी

Vedant samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा 09 मई 2025/ सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लोगों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।

एक दिवसीय इवेंट का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना, योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने के साथ ही प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार को जनसामान्य में प्रसारित करना था। जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम में विविध मनोरंजक और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं, इसके साथ ही शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी। खेल प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, पारंपरिक लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं।

Share This Article