Bilaspur News :चांपी नाले पर बना पुल टूटा, आवागमन ठप्प…

बिलासपुर ,27 मई  जिले के कोटा-रतनपुर रोड पर चांपी नाले पर बना पुल टूट गया है। इसके चलते मुख्यमार्ग बंद हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। वैकल्पिक मार्ग से वाहन चालक डाइवर्ट हो रहे है।

पुल के टूटने से रतनपुर-कोटा मुख्यमार्ग के अलावा लोरमी जाने का भी रास्ता बंद हो गया है। लोरमी, कोटा, मरवाही के लोगो का संपर्क रतनपुर होते हुए बिलासपुर से कट गया है। अब रतनपुर से ब्लॉक मुख्यालय कोटा जाने के लिए लोगों को वापस बिलासपुर की तरफ आकर कोनी के तुर्काडीह पुल से बेलगहना होकर जाना पड़ रहा है।

इस पुल के निर्माण के लिए राज्य क्षेत्र सड़क परियोजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2016 में टेंडर जारी किया था। और 2 साल में इसका निर्माण पूरा करना था। यह मार्ग रतनपुर- कोटा- लोरमी को जोड़ने के लिए 50 किलोमीटर तक के बनाया गया था। जिसके लिए 106 करोड़ 247 लाख का भुगतान जिंदल पीआरएल कंपनी बिलासपुर को किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]